यूपी में जेई ( Junior Engineer ) व टेक्निशियन के 217 पदों पर भर्ती।
उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) व टेक्निशियन के 217 पदों की भर्तीयों के लिये आवेदन मंगवाए है ।
पद का नाम -
जूनियर इंजीनियर ( ट्रेनी )
कुल पद - 64
न्यूनतम योग्यता -
इच्छुक अभ्यर्थी के पास इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल/मेकैनिकल/सिविल इंजीनियरिंग/कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/इंस्ट्रूमेंटेशन में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो ।
आयु सीमा -
न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष ( 1 जुलाई 2016 को )
पद का नाम -
टेक्निशियन
कुल पद -153
न्यूनतम योग्यता -
विज्ञान व गणित विषय के साथ 10वीं की परीक्षा पास हो । फिटर / इलेक्ट्रीशियन / इंस्ट्रूमेंट / इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में अखिल भारतीय / राज्य स्तर व्यावसायिक प्रमाणपत्र हो तथा कोर्स ओन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट ( सीसीसी ) भी किया होना चाहिए ।
आयु सीमा -
न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष ( 1 जुलाई 2016 को )
आवेदन शुल्क -
जूनियर इंजीनियर के पद के लिए
सामान्य / ओबीसी - ₹700 /-
यूपी के एससी / एसटी - ₹500 /-
टेक्निशियन के पद के लिए
सामान्य / ओबीसी - ₹600 /-
यूपी के एससी / एसटी - ₹400 /-
आवेदन की अंतिम तारीख
4 अक्टूबर तक 2016 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन व अधिक जानकारी के लिए कृपया लोग इन करे -
www.uprvunl.org
फोन - 022-61306278
ये भी पढ़े -
SSC करेगा 10वीं,12वीं, बैचलर तथा बीई/बीटेक पास आवेदकों की भर्ती । पढ़े पूरी खबर ।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया करेगा 61 पदों पर भर्तियां ।Central bank of India recruitment 2016
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड-NABARD) ने निकाली 85 पदों के लिए भर्ती । NABARD Recruitment for 85 posts । पढ़े पूरी जानकारी।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,व्हाट्सएप्प आदि पर शेयर करना न भूले । अगर जानकारी के विषय में आपका कोई सवाल,सुझाव या शिकायत हो तो कृपया कमेंट करके हमें बताए । और ऐसे ही नयी-नयी जानकरी पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक और ईमेल से हमें सब्सक्राइब करे।