भारत सरकार के उपक्रम सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया क्रेडिट ऑफिसर और रिस्क मैनेजर के कुल 61 पदों के लिए भर्तियां निकालेगां । आवेदन प्रक्रिया 14 सितम्बर से शुरू हो जायेगी ।
पद का नाम - क्रेडिट ऑफिसर
पदों की संख्या - 38 ( अनारक्षित -19 )
न्यूनतम योग्यता -
आवेदक सीए की अंतिम परीक्षा में पास हो । या किसी विषय में बैचलर डिग्री हो और साथ ही साथ 60% अंको के साथ एमबीए/पीजीडीबीएम हो।
वेतनमान - ₹31705 से ₹45950
आयु सीमा - न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष ।
पद का नाम - रिस्क मैनेजर
पदों की संख्या - 23 ( आरक्षित-12 )
न्यूनतम योग्यता - अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 60% अंको के साथ गणित/सांख्यिकी में एमएससी की डिग्री हो या इतने ही प्रतिशत अंको के साथ एमबीए ( फाइनेंस ) की डिग्री हो । या बीटेक/एमसीए के बाद 60% अंको के साथ एमबीए ( फाइनेंस ) भी हो ।
आयु सीमा - न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष ।
नोट - दोनों पदों के लिये तय योग्यताएँ 30 सितंबर 2016 तक प्राप्त हो जानी चाहिए।
वेतनमान - ₹31705 से ₹45950
आवेदन शुल्क - सामान्य/ओबीसी - ₹550 तथा
एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए के लिये यह ₹50 हैं । आवेदन शुल्क का भुगतान सिर्फ डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से करना होगा ।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख - 30 सितंबर 2016
वेबसाइट - www.centralbankofindia.co.in
ये भी पढ़ें -
SSC करेगा 10वीं,12वीं, बैचलर तथा बीई/बीटेक पास आवेदकों की भर्ती । पढ़े पूरी खबर ।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड-NABARD) ने निकाली 85 पदों के लिए भर्ती । NABARD Recruitment for 85 posts । पढ़े पूरी जानकारी।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,व्हाट्सएप्प आदि पर शेयर करना न भूले । अगर जानकारी के विषय में आपका कोई सवाल,सुझाव या शिकायत हो तो कृपया कमेंट करके हमें बताए । और ऐसे ही नयी-नयी जानकरी पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक और ईमेल से हमें सब्सक्राइब करे।