एसएससी करेगा 279 पदों पर भर्तियां पढ़े पूरी खबर ।
एसएससी के ईस्टर्न रीजन(कोलकाता) के कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) ने 279 विभिन्न पदों की भर्तीयों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए हैं । जिनमें न्यूनतम योग्यता 10वीं,12वीं, बैचलर तथा बी/बीटेक शामिल हैं।
इन पदों पर होगी भर्तियां -
सीनियर रिसर्च असिस्टेंट,रिसर्च असिस्टेंट,लाइब्रेरी क्लर्क,मेट्रोलॉजिकल असिस्टेंट, डिप्टी रेंजर,जूनियर केमिस्ट,हेराल्डिक असिस्टेंट, जूनियर ज्योग्राफिकल असिस्टेंट,जूनियर इंजीनियर, स्पीच थेरेपिस्ट,ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट ,ऑफिस अटेंडेंट,फील्ड अटेंडेंट,लेबोरेट्री असिस्टेंट,सीनियर इंस्ट्रक्टर(वीविंग),साइंटिफिक असिस्टेंट, डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट,डुप्लीकेटिंग मशीन ऑपरेटर व असिस्टेंट आर्काइविस्ट(जनरल)
न्यूनतम योग्यता-
पद के अनुसार योग्यताएँ अलग-अलग तय की गई हैं। जिनमें 10वीं,12वीं,बैचलर तथा बीई
/बीटेक मुख्य हैं।इसके साथ ही आवेदक जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहा है उस राज्य की मातृ भाषा का ज्ञान आवेदक को होना चाहिए या उस भाषा को मेट्रिक स्तर तक पढ़ा हो ।
आवेदन शुल्क -
जनरल/ओबीसी - ₹100 /-
एससी/एसटी - आवेदन शुल्क देय नहीं हैं ।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -
आवेदक 26 सितंबर,2016 तक अपना आवेदन कर सकते है ।
आवेदन की वेबसाइट -
www.ssconline.nic.in
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,व्हाट्सएप्प आदि पर शेयर करना न भूले । अगर जानकारी के विषय में आपका कोई सवाल,सुझाव या शिकायत हो तो कृपया कमेंट करके हमें बताए । और ऐसे ही नयी-नयी जानकरी पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक और ईमेल से हमें सब्सक्राइब करे।