![]() |
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव |
लैपटॉप के बाद यूपी वालों को स्मार्टफोन बंटेगी सरकार । अगले माह से रजिस्ट्रेशन शुरू पूरी।
जी है आपने सही पढ़ा। पिछले उत्तर प्रदेश चुनावों में अपनी बहु चर्चित लैपटॉप वितरण स्कीम का वादा कर सत्ता तक पहुँची सपा सरकार इस बार फिर से ऐसा ही कुछ करने जा रही हैं। सोमवार को गाजियाबाद में हिंडन किनारे नव निर्मित आला हजरत हज हाउस का लोकार्पण करते हुए यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने वादा करते हुए कहा है की अगर वे इस बार फिर से सत्ता में आती है तो वे ₹2 लाख आमदनी वालों, गैर सरकारी व्यक्तियों और किसानों को मुफ़्त में स्मार्ट फ़ोन दिया जयेगा ताकि वे देश-दुनिया के साथ जुड़ सके । सीएम ने कहा इसका फायदा विद्यार्थियों और किसानों को होगा ।
ऐसे मिलेगा मोबाइल
* आवेदक यूपी का नागरिक हो ।
* आवेदक को कम से कम हाईस्कूल पास होना चाहिए ।
* आवेदक की आयु 1 जनवरी 2017 तक 18 होनी चाहिए ।
* सरकारी नौकरी वाले आवेदन नहीं कर सकते यदि आपके अभिभावक भी सरकारी नौकरी में है तो भी आप आवेदन नहीं कर सकते ।
* यदि कोई आवेदक प्राइवेट क्षेत्र में कार्य करता है और उसकी आय ₹2 लाख से कम है तो आप आवेदन कर सकते है ।
* आवेदन करते समय केवल हाईस्कूल प्रमाण-पत्र की कॉपी अपलोड करनी होगी ।
करना होगा इंतजार
यूपी 2017 चुनावों के ध्यान में रखते हुए सपा सरकार ने स्मार्टफोन बाँटने की घोषणा की है इसका मतलब है अगर सपा यूपी 2017 चुनावों में जीतकर फिर से सत्ता में आती है तो ही आपको स्मार्टफोन मिलेगा । अगर यूपी में सपा की सरकार बनती है तो फ़ोन का वितरण 2017 की दूसरी छमाही अर्थात जून 2017 के आस पास में पहले आओ पहले पाओ की व्यवस्था के अनुसार होगा । फोन को लिए आप अगले महीने से आवेदन कर सकते है ।
ये भी पढ़े -
SSC करेगा 10वीं,12वीं, बैचलर तथा बीई/बीटेक पास आवेदकों की भर्ती । पढ़े पूरी खबर ।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,व्हाट्सएप्प आदि पर शेयर करना न भूले । अगर जानकारी के विषय में आपका कोई सवाल,सुझाव या शिकायत हो तो कृपया कमेंट करके हमें बताए । और ऐसे ही नयी-नयी जानकरी पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक और ईमेल से हमें सब्सक्राइब करे।